Skip to content
Film Director kaise ban Sakte hain

Contents hide

Film Director kaise ban Sakte hain | Film Director

दोस्तों अगर आप भी एक फिल्म डायरेक्टर बन कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आ गए हैं यहां इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके सवाल “Film Director kaise ban Sakte hain” ( फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ) का जवाब बिन्दुवार तरीके से आसान शब्दों के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे ,उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह प्रयास अवश्य पसंद आएगा ,तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह प्रयास पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए एवं आप अगर चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से भी अपने विचारों को व्यक्त कर सकते है

यहां जो भी जानकारी आपको दी जाएगी वह जानकारी काफी रिसर्च करके जुटाई गई है अतः आप निश्चिंत होकर एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ,आप  पाएंगे की आपकी जानकारी में निश्चित तौर पर काफी वृद्धि हो गयी है 

अगर बात करें Film Director kaise ban Sakta hain की तो हम इस आर्टिकल में इस टॉपिक से जुड़े निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे:-

1.फिल्म डायरेक्टर कैसे बने

2.Film Director बनने के लिए कोर्स,फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता अनिवार्य है ?

3.Film Direction Courses Fees 

4.Film Direction Courses Me Admission kaise milega

5.फिल्म डायरेक्शन से जुड़े कोर्स को कहाँ से करना चाहिए?

6.Government Film Institutes

7.Private Film Institutes

8.फिल्म डायरेक्टर कोर्स  कितनी अवधि का होता है ,Film Direction Courses Duration

9.बिना कोर्स किये Film Director kaise ban Sakte hain

10.Film Direction के लिए स्किल्स

11.Film Direction Me Career Scope

12.फिल्म डायरेक्टर का काम

13.Film Direction में काम कैसे मिलता है

14.फिल्म डायरेक्टर सैलरी

Film Director kaise ban Sakte hain
Film Director kaise ban Sakte hain

फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है ,अगर बात की जाए टोटल नंबर ऑफ फिल्म्स की जो कि 1 साल में बनती हैं तो हमें पता चलता है कि पूरी दुनिया में बॉलीवुड में ही सर्वाधिक फिल्में निर्मित की जाती हैं ,जैसे अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को हॉलीवुड कहा जाता है ,वैसे ही इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहा जाता है ,अगर बात की जाए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बारे में तो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को टॉलीवुड कहा जाता है इसके अलावा हमारे यहां काफी ज्यादा भोजपुरी फिल्में भी बनती हैं और साउथ को तो हम भूल ही नहीं सकते, अभी रीसेंट टाइम्स में बहुत बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज साउथ से आई हैं तो इस तरीके से हमें पता चलता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अपार अवसर हैं 

फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर के अपार अवसर के होने से अगर हम चाहें तो मेहनत करके इस इंडस्ट्री में एक अच्छा खासा मुकाम हासिल कर सकते है

अब अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर के अवसरों की तलाश कर रहे हैं अथवा यदि आप फिल्म मेकिंग में इंटरेस्टेड हैं तो आपके लिए फिल्म डायरेक्शन सीखना एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है जिसके द्वारा आप फिल्म इंडस्ट्री में एक सुनहरा कैरियर बना सकते हैं, तो चलिए अब जान लेते हैं कि Film Director kaise ban Sakte hain कैसे बन सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने | Film Director kaise bane 

तो सबसे पहले तो यह माना जा सकता है कि आपकी फिल्म मेकिंग में काफी दिलचस्पी है तथा आप फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं तभी आप इस आर्टिकल की इस लाइन तक पहुंचे हैं तो दोस्तों यह जान लीजिए कि आपकी कितनी रुचि फिल्म मेकिंग में है उसी से तय होगा कि आप आगे चलकर एक सक्सेसफुल फिल्म डायरेक्टर बन पाएंगे अथवा नहीं ,अब Film Director kaise ban Sakte hain सवाल का जवाब यह है की वह जो की फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है उसको फिल्म निर्माण के बारे में समस्त जानकारियां होना अति आवश्यक है तभी वह एक सफल फिल्म डायरेक्टर बन सकता है इसलिए फिल्म मेकिंग की टेक्निकल नॉलेज लेने के लिए आपका किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से फिल्म मेकिंग से सम्बंधित कोई कोर्स करना अति आवश्यक हैं ,वैसे तो फिल्म मेकिंग से सम्बंधित बहुत सारी चीजें आप विदाउट कोर्स करे एक्सपीरियंस से भी सीख सकते हैं लेकिन हमारी राय हैं कि यदि आप एक फॉर्मल कोर्स करते हैं तो आप फिल्म डायरेक्शन से जुड़े सभी तथ्यों को व्यवस्थित तरीके से समझ सकते है  

यदि बात फिल्म डायरेक्शन कोर्स की हो तो फिल्म डायरेक्शन से जुड़े या यूं कहें कि फिल्म मेकिंग से जुड़े कोर्स को 12th या ग्रेजुएशन के पश्चात आसानी से किया जा सकता है ,इसमें एक खास बात यह भी है कि इसके लिए किसी विशेष सब्जेक्ट का पढ़ा होना अनिवार्य नहीं होता यानी कि आपने किसी भी स्ट्रीम में 12वीं या ग्रेजुएशन किया हुआ हो तो भी आप फिल्म मेकिंग से जुड़े हुए कोर्स कर सकते हैं,भारत में कई बहुत सारे Institute है, जो यह कोर्सेज ऑफर करते है , Film Director Course करने के पश्चात आप Assistant Director बन सकते है,Film Director Course करने के पश्चात आप किसी TV Production House में भी काम के लिए ट्राई कर सकते है 

अब एक बात और जान लीजिए की आप यह मत समझिए कि आपने फिल्म डायरेक्शन से संबंधित कोई कोर्स कर लिया तो आप डायरेक्टली किसी फिल्म का डायरेक्शन कर पाएंगे, ऐसा नहीं है, जब भी आप फिल्म निर्माण से संबंधित किसी भी क्षेत्र में जाते हैं तो आपको पहले असिस्टेंट के तौर पर कार्य करना चाहिए जिससे कि आपको धीरे-धीरे फिल्म मेकिंग का अनुभव हो जाए क्योंकि दोस्तों इस फील्ड में प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत ही अनिवार्य है,साधारणतया कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट फिल्म डायरेक्टर नहीं बनता बल्कि पहले वह मेन डायरेक्टर को असिस्ट करता है उसके बाद धीरे-धीरे उसका ओहदा बढ़ता है और वह चीफ असिस्टेंट बन जाता है और बाद में जब उसको लगता है कि उसको फिल्म मेकिंग का बहुत ज्यादा अनुभव हो चुका है तो वह स्वतंत्र रूप से फिल्म डायरेक्टर बन के फिल्म डायरेक्शन करने लगता है

Film Director बनने के लिए कोर्स | Film Direction Course

Film Director kaise ban Sakte hain
Film Director kaise ban Sakte hain

नीचे फिल्म मेकिंग से सम्बंधित कुछ कोर्सेज दिए गए है:-

1.डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन

2.बीएससी इन फिल्म मेकिंग

3.बीए इन फिल्म मेकिंग

4.डिप्लोमा इन वीडियो प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन

5.पीजी डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन

6.एमएससी इन फिल्म मेकिंग

7.एमएससी इन सिनेमा

जैसे कि आप उपरोक्त कोर्सेज को देखते हैं तो उसमें बीएससी इन फिल्मेकिंग तथा बीए इन फिल्मेकिंग कोर्स इनको आप 12th के बाद कर पाएंगे तथा पीजी डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन ,एमएससी इन फिल्मेकिंग, एमएससी इन सिनेमा जैसे कोर्स आप आफ्टर ग्रेजुएशन कर पाएंगे, एवं डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन नामक कोर्स को आप आफ्टर 12th भी कर पाएंगे

Film Direction Course Fees | फिल्म डायरेक्टर कोर्स फीस 

Film Director kaise ban Sakte hain
Film Director kaise ban Sakte hain

जैसे कि अन्य कोर्सेज की फीस भी इंस्टीट्यूट के ऊपर डिपेंड करती है यानी कि अलग-अलग institutes में अलग-अलग कोर्स की फीस अलग-अलग होती है ,ऐसे ही फिल्म डायरेक्शन कोर्स की फीस भी अलग-अलग इंस्टीट्यूट में अलग-अलग होती है ,जो काफी नामी प्राइवेट इंस्टिट्यूट है उनकी फीस बहुत ज्यादा हो सकती है ,तथा जो थोड़ा साधारण इंस्टिट्यूट है उनकी फीस नामी प्राइवेट इंस्टिट्यूट के मुकाबले काफी कम भी हो सकती है 

जैसे अगर देखा जाये तो कुछ कम अवधि के कोर्सेज की फीस चालीस-पचास हजार से शुरू हो सकती है तथा कोर्सेज एवं उनकी अवधि के अनुसार कई-कई लाख तक जा सकती है

फिल्म डायरेक्शन का कोर्स सरकारी इंस्टिट्यूट भी कराते हैं लेकिन उन में दाखिला पाना इतना आसान नहीं होता ,तो देखा जाए तो फिल्म डायरेक्शन कोर्स काफी सारे institutes में अवेलेबल हैं ,आगे इस आर्टिकल में हम उन institutes का नाम भी आपको बताएंगे 

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए ट्राई कर सकते हैं तथा आप विभिन्न इंस्टिट्यूट में स्कॉलरशिप्स के लिए भी ट्राई कर सकते हैं 

Film Direction Course Me Admission kaise milega? | फिल्म डायरेक्शन कोर्स में दाखिला कैसे ले ?

अगर बात फिल्म डायरेक्शन कोर्स में एडमिशन की की जाए तो आप पाएंगे कि प्राइवेट इंस्टिट्यूट में एडमिशन थोड़ा आसानी से मिल जाता है जबकि यदि आप नामी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जाना चाहेंगे तो वहां पर एक- एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला होता है तथा प्रवेश परीक्षा इत्यादि के बाद आपको वहां पर एडमिशन मिल पाता है 

फिल्म डायरेक्शन कोर्स कहा से करना चाहिए?

अगर बात करें फिल्म डायरेक्शन कोर्स कहाँ से करना चाहिए तो आपका सवाल होगा कि हमें कौन से संस्थान से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करना चाहिए, सरकारी संस्थानों के अलावा हमें अन्य कौन से संस्थान से फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करना चाहिए तो हम आपको बता सकते हैं कि आपको किसी विश्वसनीय संस्थान का चयन ही किसी भी कोर्स को करने के लिए करना चाहिए क्योंकि यदि आप बिना किसी रिसर्च के या बिना किसी जांच-पड़ताल के किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं तो आपके पैसे तथा समय का काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि वह इंस्टिट्यूट बोगस इंस्टिट्यूट हो  

film making institute

नीचे कुछ सरकारी एवं कुछ प्राइवेट Film Institute बताये गए है कृपया institutes की website पर जाकर डिटेल्स हासिल करे 

Government Film Institute | सरकारी फिल्म संस्थान 

कुछ प्रमुख गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स निम्न: है ,आप दिए गए link की सहायता से इनकी website पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है 

Government Film Institute

1.फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया-पुणे

2.सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट-कलकत्ता

3.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी-भोपाल

4.एमजीआर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट

5.के आर नारायणन फिल्म इंस्टीट्यूट

 

उपरोक्त सभी इंस्टीट्यूट्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट है ,यहां अगर हम बात करें तो सर्वाधिक प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया-पुणे का नाम आता है

Private Film Institutes | प्राइवेट फिल्म संस्थान 

अब अगर हम कुछ प्राइवेट फिल्म institutes के बारे में बात करे तो नीचे कुछ प्राइवेट फिल्म institutes की लिस्ट तथा उनका website link शेयर किया गया है ,आप इन institutes की websites पर जा कर इन institutes के बारे में और जानकारियाँ हासिल कर सकते है 

Private Film Institutes

1.व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल-मुम्बई

2.गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट

3.इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस-मुम्बई

4.एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन-नोयडा

5.Puppets Picture Mass Communication College, Radio Jockey, Photography, Acting & Film Institute

6.CRAFT Film School

7.RK Films & Media Academy | RKFMA

 

Film Direction Course Duration | फिल्म डायरेक्शन कोर्स की अवधि 

फिल्म डायरेक्शन कोर्स की अवधि अलग-अलग कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है ,यह डिप्लोमा कोर्स के मामले में 6 महीने से लेकर 2 साल, बैचलर कोर्स के मामले में 3 साल ,पोस्टग्रेजुएट कोर्स के मामले में 2 साल ,पीजी डिप्लोमा कोर्स के मामले में 1 से 2 साल तक की हो सकती है

बिना कोर्स किये Film Director kaise ban Sakte hain

अगर आप चाहते हैं कि आप बिना कोर्स करें ही इस फील्ड में कैरियर बनाएं तो आप ट्रेनी बनकर कार्य कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप कार्य करते रहेंगे वैसे-वैसे आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिलती रहेगी और आप बिना कोर्स करें ही एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं, हालांकि इस तरीके से आपको शुरुआती दौर में काम मिलने में आसानी नहीं होगी लेकिन अगर आप के थोड़े-बहुत संपर्क इस क्षेत्र में हैं तो आपको आसानी से ट्रेनी का कार्य मिल सकता है

आप उस स्थल पर जहां सीरियल्स, फिल्मों इत्यादि की शूटिंग होती रहती है पर भी संपर्क साध सकते हैं, क्या पता आपका भाग्य आपका साथ दे और आपको कोई छोटा-मोटा कार्य वहां मिल जाये और आप आगे जाकर अपने फिल्म डायरेक्शन के सपनों को साकार कर पाए

Film Direction के लिए स्किल्स | Film Director Skills

Film Director kaise ban Sakte hain
Film Director kaise ban Sakte hain

1.क्रिएटिविटी

2.इमैजिनेशन

3.फिल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन टेक्निक्स

4.थिंकिंग

5.एक्टिंग

6.कैमरा एंड लाइटिंग

7.वीडियो एडिटिंग

जब भी कोई किसी अच्छे कोर्स का चुनाव करके फिल्म डायरेक्शन कोर्स को करता है तो वह फिल्म मेकिंग के बारे में ए टू जेड, बेसिक टू एडवांस सब कुछ जान जाता है यानी कि किसी सीन पर किसी एक्टर के हाव-भाव अथवा एक्टिंग किस तरीके से की जानी चाहिए,फिल्म की लोकेशन पर लाइटिंग और कैमरे का एंगल क्या-क्या होना चाहिए, इस प्रकार देखा जाए तो किसी भी फिल्म के बनने की प्रमुख जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर के ऊपर ही होती है ,उसी के डायरेक्शन में समस्त फिल्म का निर्माण होता है वही उस फिल्म मेकिंग का सर्वे-सर्वा माना जा सकता है अतः फिल्म मेकिंग में फिल्म डायरेक्टर का रोल सबसे प्रमुख होता है,Director को हिंदी में निर्देशक कहा जाता है। 

फिल्म निर्माण में सफल होने के लिए किसी भी डायरेक्टर के अंदर out-of-the-box थिंकिंग , इमैजिनेशन,क्रिएटिविटी ,एक्टिंग, स्किल्स, दूरदर्शिता इत्यादि आवश्यक गुण माने जा सकते हैं जिसमें से एक्टिंग स्किल्स एक प्लस प्वाइंट होता है 

Film Direction Me Career Scope | Film Direction में कैरियर 

film director career scope
film director career scope
अब अगर फिल्म डायरेक्शन में कैरियर बनाने के बारे में बात की जाए तो जैसे कि हम ऊपर भी चर्चा कर चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है और आज के समय में क्षेत्रीय भाषाओं में भी काफी फिल्में बनती हैं तो यदि हम देखते हैं तो पाते हैं कि इस फील्ड में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है ,जो भी कोई एक्सपर्ट व्यक्ति है वह इस फील्ड में बहुत ही सफल कैरियर को बना सकता है ,आप देखते हैं तो बॉलीवुड ,साउथ फिल्म इंडस्ट्री,भोजपुरी ,मराठी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में काफी संख्या में बनती हैं ,तो फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर का काफी अच्छा स्कोप माना जा सकता है

आप एक फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद बहुत से क्षेत्रो में कार्य कर सकते है,जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण सेक्टर्स नीचे दिए गए है:–

1.Bollywood Movie

2.TV Serials

3.Ads

4.Web-Series

5.Documentary-Films

6.YouTube

7.रीजनल सिनेमा

इत्यादि 

Work Of Film Director | फिल्म डायरेक्टर का काम

अगर बात फिल्म डायरेक्टर के काम की की जाए तो फिल्म निर्माण से संबंधित समस्त जिम्मेदारी निभाने वाला प्रमुख किरदार फिल्म डायरेक्टर ही होता है, फिल्म निर्माण से संबंधित समस्त रूपरेखा बनाने का कार्य प्रमुख रूप से फिल्म डायरेक्टर ही करता है,फिल्म डायरेक्टर का प्रमुख कार्य फिल्म को निर्देशित करने का होता है 

Film Direction में काम कैसे मिलता है?

फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म मेकिंग फील्ड में कैरियर बनाने के लिए केवल कोई कोर्स ही पर्याप्त नहीं होता यहां सोशल नेटवर्किंग काम में आती है, आपको आपके संपर्को के आधार पर भी कार्य मिल जाता है ,यदि आप इस लाइन में किसी व्यक्ति को पहले से ही जानते हैं तो आपको कोई छोटा-मोटा कार्य मिलने में आसानी रहती है जिससे कि आप फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में शुरुआत करके अनुभव हासिल कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में पुराने होते जाएंगे एवं इस क्षेत्र का काफी अनुभव हासिल कर लेंगे तथा कालांतर में आपके संपर्क बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपको कैरियर में ऊंचाई छूने के काफी अवसर प्राप्त होने लगेंगे, इस फील्ड में कामयाबी हासिल करने के लिए आपके अंदर मेहनत करने का जज्बा और आपकी क्रिएटिविटी ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है ,शुरुआत के दौर में आपके लिए काम हासिल करना काफी मुश्किल हो सकता है ,एकदम से आप फिल्म मेकिंग से जुड़े किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकते ,आपको कई बार उनसे मिलने की कोशिश करनी पड़ती है उनके ऑफिस में जाना पड़ता है तथा उनके ऑफिस में मौजूद व्यक्ति को अपने बारे में डिटेल देनी पड़ती है कि आपने फलां-फलां  कोर्स किया हुआ है ,आपका पोर्टफोलियो यह है, आपका एक्सपीरियंस यह है ,या अपने द्वारा बनाई गई किसी विडियो वगैरह को आपको उनको दिखाना पड़ता है ,अगर वह आप में कुछ अलग खास देखते हैं तो वह आपको कोई छोटा-मोटा काम या असिस्टेंट डायरेक्टर को असिस्ट करने का मौका दे सकते हैं, तो देखा जाए तो आप को बार-बार किसी फिल्म या सीरियल के सेट पर जाना पड़ता है और वहां पर संपर्क साधने की कोशिश करनी पड़ती है ,आगे आपका कैरियर आपकी परफॉर्मेंस और आपके दिए हुए रिजल्ट पर निर्भर करता है ज्यादा से ज्यादा लोगों से आप संपर्क बनाइए और उन से काम मांगेंगे तो आपको कहीं ना कहीं से स्टार्टिंग तो मिल ही जाएगी

देखा जाए तो अगर आप को फिल्म मेकिंग के बारे में बेसिक जानकारियां हैं, यानी कि आपने पहले से ही कोई कोर्स किया हुआ है और आपको कुछ प्रैक्टिकल नॉलेज है तो आपको ट्रेनी या असिस्टेंट की भूमिका मिल सकती है ,तो यहां से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं, जैसे जैसे आप काम करते हैं वैसे-वैसे ही आपको अलग-अलग चीजों का अनुभव होता जाता है और अब आगे यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना आगे जाना चाहते हैं ,जितनी आप मेहनत करेंगे और जितनी आपकी क्रिएटिविटी होगी उतनी ही अच्छे आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर सैलरी | film director income

फिल्म डायरेक्टर सैलरी
फिल्म डायरेक्टर सैलरी

अगर बात फिल्म डायरेक्टर की सैलरी या इनकम  की की जाए तो हम पाते हैं कि फिल्म डायरेक्टर की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती ,फिल्म डायरेक्टर की प्राइस उसकी प्रतिष्ठा के अनुसार अदा की जाती है ,जैसे कि अगर कोई काफी प्रतिष्ठित और नामी फिल्म डायरेक्टर है तो उसकी सैलरी बहुत ज्यादा हाई हो सकती है ,और यदि कोई नया फिल्म डायरेक्टर है तो हो सकता है कि उसकी सैलरी और किसी प्रतिष्ठित नामी फिल्म डायरेक्टर की सैलरी में जमीन आसमान का फर्क हो ,अब बात की जाए अगर सीरियल्स एवं फिल्म्स में काम करने वाले डायरेक्टर्स की सैलरी की तो हम देखते हैं कि जहां फिल्म्स में पूरी फिल्म के हिसाब से पैसे अदा किए जाते हैं वही टीवी सीरियलों में सीरियल डायरेक्टर को एपिसोड के हिसाब से पैसा अदा किये जाते है, कभी-कभी यह भी देखा गया है कि असिस्टेंट डायरेक्टर को मंथली सैलरी अदा की जाती है ,तो अगर देखा जाए तो हम यह पाते हैं कि अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी अथवा इनकम बढ़ती जाती है

FILM DIRECTION FAQ | फिल्म डायरेक्शन से जुड़े सवाल-जवाब 

QUESTION:-

फिल्म में डायरेक्टर का क्या काम होता है?

ANSWER:-

फिल्म निर्माण से संबंधित समस्त रूपरेखा बनाने का कार्य प्रमुख रूप से फिल्म डायरेक्टर ही करता है

QUESTION:-

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

ANSWER:-

फिल्म डायरेक्टर की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती ,फिल्म डायरेक्टर की प्राइस उसकी प्रतिष्ठा के अनुसार अदा की जाती है

QUESTION:-

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में क्या अंतर होता है?

ANSWER:-

जहा फिल्म डायरेक्टर किसी फिल्म को निर्देशित करता है वही फिल्म प्रोड्यूसर फिल्म निर्माण में लगने वाले पैसों का प्रबंध करता है 

QUESTION:-

फिल्म प्रोड्यूसर क्या होता है?

ANSWER:-

फिल्म प्रोड्यूसर किसी फिल्म का निर्माता होता है ,फिल्म निर्माण में लगने वाले पैसों के प्रबंध की जिम्मेदारी फिल्म प्रोड्यूसर की होती है

QUESTION:-

डायरेक्टर का मतलब क्या होता है?

ANSWER:-

डायरेक्टर का मतलब निर्देशक होता है

दोस्तों यद्यपि आर्टिकल Film Director kaise ban Sakte hain को बड़ी सावधानीपूर्वक Deep Research करके तैयार किया गया है फिर भी हम आपसे गुजारिश करते है की यदि आप को कही कुछ तथ्य या लेखन त्रुटि पूर्ण लगता है तो कृपया आप हमें सूचित करे,हम त्वरित कार्रवाही करते हुए त्रुटि को सही करेंगे 

धन्यवाद

यह भी पढ़े :-

दिसम्बर के प्रमुख दिवस 

UPSSSC PET SYLLABUS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home » Blog » Film Director kaise ban Sakte hain | फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

Film Director kaise ban Sakte hain | फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

error: Please Share And Download From The Link Provided