Skip to content
IGNOU Full Form

IGNOU | इग्नू

IGNOU
IGNOU

दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम IGNOU के बारे में एक विस्तृत चर्चा करेंगे ,आज के इस आर्टिकल में हम IGNOU Full Form in Hindi, IGNOU का Full Form क्या हैं,Full Form of IGNOU in Hindi, इग्नू का फुल फॉर्म क्या है?,IGNOU किसे कहते है?, इग्नू क्या होता है?, IGNOU का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है इत्यादि से परिचित होगे

 

दोस्तों क्या आपको पता है IGNOU की Full Form क्या है, और IGNOU होता क्या है, अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो दोस्तों समझ लीजिये की यह आर्टिकल आपके लिए ही बनाया गया है क्योंकि आज हम इस post में आपको IGNOU की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देने जा रहे है. तो दोस्तों IGNOU Full Form in Hindi में और IGNOU को डिटेल से जानने के लिए इस post को लास्ट तक पढ़े।

 

IGNOU से हर साल लाखो छात्र शिक्षा ग्रहण करते है, IGNOU उन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है, जो रेगुलर कोर्सेज में एडमिशन नहीं ले पाते,या फिर रोज College नहीं जा पाते चाहे वजह जो भी हो पर अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते है

वर्तमान समय में इग्नू से कई तरह के Course किये जा सकते है जैसे की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स ,ग्रेजुएट प्रोग्राम्स ,पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स ,कई फ़ील्ड्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इत्यादि  

हमारी यह पोस्ट उन छात्रों के लिए है, जो अपनी आगे की पढ़ाई IGNOU से करना चाहते है एवं इसलिए IGNOU के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर ऐसे ही उत्सुकतावश IGNOU की फुल फॉर्म जानना चाहते है 

दोस्तों इस पोस्ट में IGNOU के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है,तो चलिए दोस्तों शुरू करते है 

IGNOU Full Form in Hindi | IGNOU Full Form

IGNOU की इंग्लिश में फुल फॉर्म “Indira Gandhi National Open University” है, और हिंदी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है,इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित किया गया था. इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली में स्थापित है,इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, वर्तमान समय में इस विश्वविद्यालय में भारत और अन्य देशों के लाखो विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है, यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और distance study का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र माना जाता रहा है

इग्नू क्या है ?

आखिर इग्नू होता क्या है आइये जानते है, दोस्तों जिन छात्रों को रेगुलर कॉलेज में Admission नहीं मिलता और जो छात्र रेगुलर कॉलेज में जा कर पढ़ाई करने में असमर्थ होते है ,वो छात्र IGNOU में Admission लेकर आसानी के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं,IGNOU Open method से परीक्षा का आयोजन करता है. आपको यह जान कर खुशी होगी कि  IGNOU में आप उपलब्ध बहुत सारे Courses में से अपनी रूचि एवं eligibility के अनुसार किसी कोर्स को सेलेक्ट कर  सकते है , आपको पता ही होगा इसमें मास्टर्स (Post Graduate), बैचलर (Graduate) ,Undergraduate, DIPLOMA और Certificate Programmes शामिल होते हैं

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करता है,IGNOU में उम्मीदवार बिना कॉलेज जाये सिर्फ परीक्षा देकर पढ़ाई कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इन Courses के लिए नौकरी करने वाले, प्राइवेट जॉब करने वाले और अन्य यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है. इग्नू में इस वक्त हमारे देश और बाहर के कुछ देशों में लाखो स्टूडेंट्स रजिस्टर हैं। IGNOU के कुछ कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश-परीक्षा देना पड़ती है,IGNOU के कुछ कोर्सेज में एडमिशन आपको बगैर प्रवेश-परीक्षा दिए मिल सकता है ,प्रवेश-परीक्षा देने  के लिए आप ऑनलाइन Apply कर सकते है, तो दोस्तों आइये जानते है की इग्नू में एडमिशन लेने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है 

IGNOU में एडमिशन के लिए आवश्यक Documents | IGNOU में दाखिला कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

IGNOU एडमिशन के लिए Documents
IGNOU एडमिशन के लिए Documents
  1. SCAN किये हुए फोटोग्राफ
  2. SCAN किये हुए हस्ताक्षर
  3. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  4. बीपीएल प्रमाण पत्र
  5. अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  6. आयु प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी 

इत्यादि 

यह भी पढ़े :-इंडिया का फुल फॉर्म क्या है 

 

 दोस्तों यद्यपि आर्टिकल को बड़ी सावधानीपूर्वक Deep Research करके तैयार किया गया है फिर भी हम आपसे गुजारिश करते है की यदि आप को कही कुछ तथ्य या लेखन त्रुटि पूर्ण लगता है तो कृपया आप हमें सूचित करे,हम त्वरित कार्रवाही करते हुए त्रुटि को सही करेंगे 

धन्यवाद

please read website Disclaimer carefully

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home » Blog » IGNOU | IGNOU Full Form | IGNOU Full Form in Hindi

IGNOU | IGNOU Full Form | IGNOU Full Form in Hindi

error: Please Share And Download From The Link Provided