Skip to content
UPPSC RO ARO MOCK TEST

दोस्तों स्वागत है आपका आजके नए आर्टिकल के साथ, आर्टिकल में आपको UPPSC RO/ARO एग्जाम के पेपर-2 के लिए वास्तविक फॉर्मेट जैसा MOCK TEST अनुभव मिलने वाला है, नीचे हमने कुछ सैंपल प्रश्न दिए है, इसी प्रकार के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को टेस्ट में संकलित किया गया है:-

WhatsApp Channel

Telegram Group

1.कौन-सा शब्द ‘नाग’ का पर्यांयवाची नहीं है?

(a) सर्प 

(b) अहि 

(c) तुरंग 

(d) विषधर

2.यमुना का पर्यांयवाची है

(a) कालिन्दिनी 

(b) भागीरथी 

(c) यामिनी 

(d) कालिन्दी

3.निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘ निशीथ ‘ पर्यांयवाची नहीं है

(a) रजनी

(b) रात्री

(c) तम 

(d) निशा 

4.निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

(a) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है

(b) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है

(c) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है

(d) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है

5.निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

(a) उसकी शंका का निवारण हो गया है

(b) उसकी शंका समाप्त हो गई है

(c) उसकी शंका का समाधान हो गया है

(d) उन्हें अब शंका नहीं रही है

6.शुद्ध संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?

(a) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूं

(b) मुझे परीक्षा देनी है अतः दिल्ली जा रहा हूं

(c) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूं

(d) मैं वाराणसी जा रहा हूं क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है

7.कनिष्टिका और मध्यमा के बीच की उंगली को कहते हैं

(a) अनामी
(b) अनिमिका
(c) अनामीका
(d) अनामिका

8.पीछे-पीछे चलने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द
है

(a) अनुचर
(b) अनुगामी
(c) अनुवर्ती
(d) अनुगमनीय

9.जिसकी कोई कीमत ना हो सके वाक्यांश के लिए एक शब्द
है
(a) कीमती
(b) अमूल्य
(c) बहुमूल्य
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव नहीं हैं?
(a) तस्कर

(b) पत्ता

(c) अंग्रेज

(d) हाथ

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं हैं?

(a) सायं

(b) गिरिस्ती

(c) पौँव

(d) दुआर

12. ‘एकल’ शब्द का तद्भव शब्द है?

(a) अकल
(b) अकिल
(c) अकेला
(d) उपर्युक में से कोई नहीं

13.‘रुचि’ शब्द का विशेषण है?

(a) रुचिकर
(b) रुचिक
(c) रुचि
(d) रचना

14.‘चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है ?

(a) संख्यावाचक
(b) परिमाणबोधक
(c) गुणवाचक
(d) सावनामिक विशेषण

15.निम्न में ‘नरक’ शब्द का विशेषण कौन है?

(a) नरकी
(b) नारकीय
(c) नरकत
(d) नरकुय


UPPSC RO ARO Paper 2-सामान्य हिन्दी (Mock Test-3)

Created by Sachin Vats

UPPSC RO ARO Prelims Paper 2-सामान्य हिन्दी (Mock Test-3)

1 / 60

निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव नहीं हैं?

2 / 60

रुख का पर्यायवाची शब्द है?

3 / 60

‘परिश्रमी’ शब्द से कौन-से विशेषण का बोध होता है?

4 / 60

युद्ध देखकर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसे पिघल गया, इस वाक्य में विशेष्य है?

5 / 60

जो अपने पद से हटाया गया हो के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा

6 / 60

'अधिकृत' शब्द का विलोम है?

7 / 60

गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला के लिए एक शब्द है

8 / 60

जिसकी कोई कीमत ना हो सके वाक्यांश के लिए एक शब्द है

9 / 60

‘चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है?

10 / 60

'अभिज्ञ' का विलोम है?

11 / 60

निम्नलिखित में कौन सा शब्द ' निशीथ ' पर्यांयवाची नहीं है?

12 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

13 / 60

कनिष्टिका और मध्यमा के बीच की उंगली को कहते हैं

14 / 60

निम्नलिखित में से कौन सा तद्भव शब्द है?

15 / 60

इनमें से विशेषण है?

16 / 60

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा तत्सम शब्द नहीं है?

17 / 60

'गधा' का तत्सम रूप है?

18 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

19 / 60

 'प्राची' का पर्यायवाची शब्द है?

20 / 60

'कृतज्ञ' का विलोम है?

21 / 60

बिजली शब्द का पर्यायवाची नहीं है?

22 / 60

'उन्मीलन' का विलोम शब्द है?

23 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

24 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

25 / 60

निम्न में ‘नरक’ शब्द का विशेषण कौन है?

26 / 60

कौन-सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं है?

27 / 60

'धनी' का विलोम शब्द है?

28 / 60

‘रुचि’ शब्द का विशेषण है?

29 / 60

जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा

30 / 60

एकल शब्द का तद्भव शब्द है?

31 / 60

यमुना का पर्यांयवाची है?

32 / 60

'प्रिय' का तद्भव शब्द है

33 / 60

पीछे-पीछे चलने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द है

34 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध वाक्य है?

35 / 60

निम्नलिखित में से विशेषण चुनिए

36 / 60

'कैवर्त्त' शब्द का तद्भव रूप है

37 / 60

शब्दानुक्र्म में सही वाक्य है?

38 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

39 / 60

निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'अरविन्द' का पर्यायवाची नहीं हैं?

40 / 60

'अनभिज्ञ' का विलोम है?

41 / 60

'अनुग्रह' का विलोम शब्द है?

42 / 60

'अथ' का विलोम है?

43 / 60

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है?

44 / 60

सचिन बहुत तेज भागता है,इस वाक्य में विशेष्य है?

45 / 60

शुद्ध संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?

46 / 60

'मक्खी' शब्द का तत्सम रूप है?

47 / 60

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं हैं?

48 / 60

सर्वाधिक उपयुक्त वाक्य कौन सा है?

49 / 60

कौन-सा शब्द  'दैत्य' का पर्यायवाची नहीं है?

50 / 60

थोड़ा नपा तुला भोजन करने वाला वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है

51 / 60

तरंग शब्द का पर्यायवाची है?

52 / 60

बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति

53 / 60

जिसके हृदय पर आघात हुआ हो वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा

54 / 60

चाय बहुत ज्यादा मीठी है, इस वाक्य में विशेष्य है?

55 / 60

जिसे जीता ना जा सके उसके लिए उपयुक्त शब्द है

56 / 60

'संकीर्ण' का विलोम है?

57 / 60

'कर्पंट' शब्द का तद्भव शब्द है

58 / 60

‘आदर’ का विशेषण होगा?

59 / 60

'अनुलोम' शब्द का विलोम है?

60 / 60

सूर्य का पर्यायवाची है?

Your score is

The average score is 72%

0%


more mock tests for RO/ARO Exam

PANDIT JI EDUCATION PDF STORE


WhatsApp Channel

Telegram Group


Also Read:-

vedic period mcq ro aro

ro aro test series

सिंधु घाटी सभ्यता

जैन धर्म के सिद्धांत

पाषाण काल 

16 महाजनपद

बौद्ध धर्म के सिद्धांत


please read website Disclaimer carefully

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home » Blog » UPPSC RO ARO MOCK TEST || RO ARO EXAM || RO ARO MOCK TESTS || UPPSC

UPPSC RO ARO MOCK TEST || RO ARO EXAM || RO ARO MOCK TESTS || UPPSC

error: Please Share And Download From The Link Provided