Skip to content
upsc mcq with answers

upsc mcq with answers

क्या आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो दोस्तों हम लेकर आये है आपके लिए UPSC तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की QUIZ सीरीज 

प्रतियोगी परीक्षा के लिए MCQ में महारत हासिल करना बहुत आवश्यक रहता है क्योंकि MCQ का सही उत्तर देने की क्षमता आपके समग्र स्कोर में महत्वपूर्ण अंतर ला सकती है।

इसके अतिरिक्त, MCQ का सही जवाब देने के लिए आपको deeply सोचने, जानकारी का विश्लेषण करने और त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।

परीक्षा में सफलता के लिए MCQ के प्रारूप को समझना महत्वपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के बाद विकल्पों का एक सेट दिया गया होता है, जिनमें से केवल एक, एकाधिक या फिर सभी ठीक हो सकते है। ये प्रश्न आपके ज्ञान, समझ और विश्लेषणात्मक कौशल का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं।

upsc mcq in hindi

MCQ में महारत हासिल करने के लिए, प्रभावी रणनीतियों को अपनाना महत्वपूर्ण है जो आपको इन प्रश्नों को आत्मविश्वास के साथ हल करने में मदद कर सकती हैं। यहां कुछ रणनीतियां दी गई हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के उम्मीदवारों के लिए सफल साबित हुई हैं:

  1. प्रश्न को ध्यान से पढ़ें: विकल्पों पर जाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप प्रश्न को पूरी तरह से समझ गए हैं। किसी दिए गए विशिष्ट निर्देश पर ध्यान दें।
  2. गलत विकल्प हटा दें: प्रश्न पढ़ने के बाद जो विकल्प स्पष्ट रूप से गलत हैं उन्हें हटा दें। इससे आपके विकल्प सीमित हो जाएंगे और सही उत्तर चुनने की संभावना बढ़ जाएगी।
  3. यदि आप सही उत्तर के बारे में अनिश्चित हैं, तो प्रत्येक विकल्प का विश्लेषण करें और उन विकल्पों को हटा दें जिनके सही होने की संभावना नहीं है।

PANDIT JI EDUCATION PDF STORE

इस पोस्ट में हम अलग-अलग विषयों के अलग-अलग टॉपिक्स से सम्बंधित MCQ QUIZ लगातार अपडेट करते रहेंगे, इसलिए आप समय से Notification पाने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लीजिये  

अभी फिलहाल जिस भी टॉपिक्स पर MCQ क्विज उपलब्ध है उनको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से attempt कर सकते है 

SNO. QUIZ-TOPIC QUIZ-LINK
1. indian history (प्रागैतिहासिक काल) MCQ Attempt
2. UPPSC RO ARO Prelims Mock Test (Paper 1- सामान्य अध्ययन)
Attempt
3. UPPSC RO ARO Prelims Mock (Paper 2- सामान्य हिन्दी)
Attempt

upsc mcq on indian history

1.ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?

(a) उत्तर से दक्षिण की ओर

(b) पूर्व से पश्चिम की ओर

(c) दक्षिण से उत्तर की ओर

(d) पश्चिम से पूर्व की ओर

2.प्राचीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

  1. प्रथम शती ईस्वी में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था।
  2. तीसरी शती ईस्वी के आरम्भ में मानव शरीर के आन्तरिक अंगों का प्रत्यारोपण शरू हो चुका था।
  3. पाँचवी शती ईस्वी में कोण के ज्या का सिद्धान्त ज्ञात था।
  4. सातवीं शती ईस्वी में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धान्त ज्ञात था। 

निम्नलिखित कूटों केआधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3 और 4

(c) केवल 1, 3 और 4

(d) 1, २ 3 और 4

3.खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी?

(a) नव-पाषाण काल में

(b) मध्य-पाषाण काल में

(c) पुरा-पाषाण काल में

(d) प्रोटो- ऐतिहासिक काल में

4.उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था?

(a) निचले पूर्व पाषाण काल में

(b) मध्य पाषाण काल में

(c) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में

(d) मध्य पूर्व पाषाण काल में

5.निम्नलिखित में से किसे फलक संस्कति कहा गया है?

(a) निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति

(b) मध्य पुरापाषणकालीन संस्कृति

(c) उच्च पुरापाषणकालीन संस्कृति

(d) हड़प्पा संस्कृति

6.मध्यपाषाणिक सन्दर्भ में वन्य धान का प्रमाण कहाँ से मिला था?

(a) चोपानी माण्डो

(b) सराय नाहर राय

(c) लेखहिया

(d) लंघनाज 

7.प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण सम्बन्धित है?

(a) निम्न पूर्व पाषाण काल से

(b) मध्य पूर्व पाषाण काल से

(c) उच्च पूर्व पाषाण काल से

(d) मध्य पाषाण काल से

Read More:-

RO ARO MOCK TEST

UPSC TOPPER


WhatsApp Channel

Telegram Group


please read website Disclaimer carefully

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home » Blog » uppsc mcq | upsc mcq questions with answers | UPPCS

uppsc mcq | upsc mcq questions with answers | UPPCS

error: Please Share And Download From The Link Provided