दोस्तों स्वागत है आपका एक और NEW पोस्ट के साथ
दोस्तों सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, UPPSC, SSC आदि में GK सेक्शन काफी इम्पोर्टेन्ट रहता है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है GK MCQ QUIZ तो दोस्तों आप इस अति महत्वपूर्ण क्विज को जरुर Attempt करे एवं अपने सामान्य ज्ञान में उल्लेखनीय वृद्धि करे
interesting gk questions in hindi mcq quiz
gk questions competitive exams
१.निम्नलिखित में से वह कौन है जिनका नाम देवानामपिय पियदस्सी भी था?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) बिम्बिसार
(D) विष्णुगुप्त
२.उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है?
(A) मिर्जापुर
(B) बाँदा
(C) सहारनपुर
(D) ललितपुर
३.शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
(A) लार ग्रंथि
(B) थायराइड ग्रंथि
(C) यकृत ग्रंथि
(D) आमाशय ग्रंथि
४.हिमाचल प्रदेश की राजधानी है?
(A) बिलासपुर
(B) सोलन
(C) हमीरपुर
(D) शिमला
५.पानी की कमी को दूर करने के लिए जल बजट को अपनाने वाला पहला राज्य कौन बना?
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
६.भारत के पहले शिक्षा मंत्री थें?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(D) सी.राजगोपालाचारी
७.विजयनगर के निम्नलिखित राजाओ में से ‘आंध्र भोज’ की उपाधि किसने धारण की?
(A) देवराज
(B) कृष्णदेव राय
(C) विजयराज द्वितीय
(D) विरुपाथा द्वितीय
८.‘लखनऊ समझौता’ (कांग्रेस-लीग समझौता) कब हुआ?
(A) 1912 में
(B) 1914 में
(C) 1916 में
(D) 1918 में
९.‘नेहरू रिपोर्ट’ में प्रमुख रूप से कौन-सा सुझाव दिया गया था?
(A) भारत को तुरंत औपनिवेशिक स्वराज्य प्रदान किया जाए
(B) प्रांतों में उत्तरदायी शासन की स्थापना
(C) केंद्र व प्रांतों के मध्य शक्ति विभाजन
(D) उपर्युक्त सभी सुझाव
१०.भारत में किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
११.भारत का कौन सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड
१२.यह एकमात्र अभ्यारण्य है, जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है ?
(A) कान्हा
(B) दाचीग्राम
(C) गिर
(D) मृदुलाई
१३.भारत में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) लैटेराइट
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) पंक
१४.भारत में कितने समय कटिबंध है?
(A) दो
(B) छः
(C) चार
(D) एक
ALSO READ:-
English Grammar CSAT fill in the blanks
Direct and Indirect Speech for CSAT
Actice and Passive Voice for CSAT
CSAT English Unseen Passage Test-4
CSAT English Unseen Passage Test-3
CSAT English Unseen Passage Test-1
CSAT English Unseen Passage Test-2
UPPCS Prelims CSAT Full Length Test Paper-1
sindhu ghati sabhyata mcq quiz
please read website Disclaimer carefully